Jammu-Kashmir Voting: BJP उम्मीदवार Shagun Parihar ने डाला वोट, NC-PDP पर बोला हमला | वनइंडिया हिंदी

2024-09-18 43

Shagun Parihar: लंबे अरसे के बाद जम्मू-कश्मीर (jammu Kashmir voting) में आर्टिकल 370 के हटने के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और आज जम्मू-कश्मीर के (JK Elections Phase 1) लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि पहले चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो कि शाम को 6 बजे तक जारी रहेगा। बता दें कि पहले चरण में राज्य की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.इसमें 219 उम्मीदवार मैदान में है। जिनकी किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। इसी में एक उम्मीदवार (Kishtwar) है शगुन परिहार (shagun Parihar BJP Candidate) जो इन दिनों काफी चर्चा में रहीं।


#JammuKashmirVoting #ShagunParihar #jammukashmirphase1voting #BJP #PDP #NC